RATLAM

डॉ जय वैरागी को प्रादेशिक वृंदावनलाल वर्मा पुरस्कार ,साहित्य जगत ने दी बधाईया

Published

on

डॉ जय वैरागी को प्रादेशिक वृंदावनलाल वर्मा पुरस्कार ,साहित्य जगत ने दी बधाईया

झाबुआ- हिंदी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2018 से 2021 तक के अखिल भारतीय एवम प्रादेशिक स्तर के पुरस्कार की घोषणा की है। भिन्न भिन्न विधाओं में हिंदी साहित्य के लेखन क्षेत्र में अग्रणी साहित्यकारों के लिए उनके रचनाकर्म के आधार पर यह पुरस्कार 25 जुलाई 2023 को रविंद्र भवन भोपाल में एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री उषा ठाकुर माननीय मंत्री संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन एवम विशेष अतिथि के रूप में ख्यात अभिनेता एवम साहित्यकार आशुतोष राणा उपस्थित थे । हिंदी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.विकास दवे द्वारा इस वृहद स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया जिसमें प्रदेश एवं देश के ख्यातनाम 121 साहित्यकारों को यह पुरस्कार प्रदान किए ।

जिले के प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार एवं जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ में कार्यपालिक अधिकारी के रूप में पदस्थ डॉ. जय वैरागी को उनके पौराणिक ऐतिहासिक उपन्यास दंडकारण्य के लिए वर्ष 2020 का वृन्दावनलाल वर्मा पुरस्कार प्रदान किया गया है जिसमें इक्यावन हजार का नगद पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र सम्मिलित है-आपकी अभी तक कुल दस पुस्तकें प्रकाशित हैं जिसमें दो उपन्यास हैं ।मध्यप्रदेश शासन से पुरस्कृत होने वाले डॉ.जय जिले के पहले साहित्यकार हैं।श्री बैरागी को मिले इस पुरस्कार के लिये जिले के साहित्य जगत से जुडे साहित्यकारों, ईष्ट मित्रो, ने उन्हे बधाईयां देते हुए उनकी साहित्य सेवा के लिये प्रसंशा की है ।

 

Trending