RATLAM

विकास पर्व के अंतर्गत विधायक श्री मकवाना ने किया रतलाम ग्रामीण में 3 कार्यों का  लोकार्पण~~ रतलाम जिले के 1 लाख 71 हजार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की किस्त अंतरित की गई

Published

on

विकास पर्व के अंतर्गत विधायक श्री मकवाना ने किया रतलाम ग्रामीण में 3 कार्यों का  लोकार्पण

रतलाम 27 जुलाई 2023/  विकास पर्व अंतर्गत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा किया गया।

जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें ग्राम चवरा में 35 लाख 14 हजार रुपए लागत का अमृत सरोवर तालाब निर्माण, ग्राम कनेरी में 4 लाख 55 हजार रुपए लागत नाली निर्माण एवं 2 लाख रुपए लागत से टिन शेड निर्माण शामिल है।

रतलाम जिले के 1 लाख 71 हजार किसानों के खाते में

पीएम सम्मान निधि की किस्त अंतरित की गई

रतलाम 27 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को देश के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर रतलाम जिले के 1 लाख 71 हजार 175 किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि किस्त राशि प्राप्त हुई। जिले के रतलाम विकासखंड के 40 हजार 712, पिपलोदा के 27 हजार 494, जावरा के 29 हजार 496, आलोट के 19 हजार 131, सैलाना की 15 हजार 633, ताल के 20 हजार 364, बाजना के 9 हजार 424, रतलाम नगर के 5 तथा रावटी के 8 हजार 916 किसान लाभान्वित हुए।

Trending