मुस्लिम पंचायत के जिला सदर नोमान खान के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
झाबुआ: बुधवार को अचानक आए हार्ट अटैक से मुस्लिम पंचायत के जिला सदर वरिष्ठ पत्रकार पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता नोमान खान का अपने निवास पर ही निधन हो गया परिवार के सदस्य जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गुरुवार को प्रातः 10 बजे मुस्लिम सुन्नत जमात कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया इस अवसर पर नगर के पत्रकार गण व् उनके इष्ट मित्रों समाज जनों सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया वीर सिंह भूरिया वाल सिंह मीणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया प्रदेश कांग्रेस महामंत्री निर्मल मेहता पूर्व विधायक जेवियर मेडा जसवंत भाबर गेंदाल डामोर साबिर फिटवेल खेमचंद डामोर आशीष भूरिया गौरव सक्सेना सलेल पठान गुलाम कादर खान जितेंद्र शाह शम्मी खान गोपाल शर्मा राजेश भट्ट रशीद कुरेशी करीम शेख गोलू कुरैशी हेमेंद्र बबलू कटारा जितेंद्र सिंह राठौर यशवंत पवार अहद खान यामीन शेख राजेश डामोर ठाकुर रविंद्र सिंह ठाकुर आदित्य सिंह जावेद खान आदि कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
नोमान खान अपने सरल व्यक्तित्व के कारण सदा याद किये जायेंगे – पवन नाहर
थांदला के पत्रकारों ने नोमान खान को दी श्रद्धांजलि
थांदला। झाबुआ अंचल के वरिष्ठ पत्रकार नोमान खान के हृदयाघात से असामयिक निधन पर गुरुवार को थांदला के समस्त पत्रकारों ने स्थानीय मामा बालेश्वर उद्यान में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट मौन रखते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। नोमान खान मेघनगर क्षेत्र के छोटे से ग्राम मदरानी के निवासी हो कर झाबुआ जिलें में लम्बे समय से सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम से जनता व शासन प्रशासन के हर मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपनी बात को रखते आ रहे थे। आप पत्रकरिता के साथ ही स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से भी जनता की सेवा कर रहे थे। खान साहब अपने सरल व्यक्तित्व से अंचल के सभी पत्रकारों के बीच लोकप्रिय भी थे। वर्तमान में मुस्लिम पंचायत के जिला झाबुआ के सदर हो कर हाल ही में धार्मिक तीर्थ यात्रा कर हज से लौटें थे। बुधवार को असर की नमाज के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जिला चिकत्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन के समाचार से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई वही तमाम पत्रकार संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से खान के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। थांदला के विभिन्न पत्रकार संगठन के वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी, सुधीर शर्मा, अक्षय भट्ट, पवन नाहर, मनोज उपाध्याय, मुकेश अहिरवार, आत्माराम शर्मा, कादर शेख, धर्मेंद्र पंचाल, सिद्धार्थ काकरिया, वत्सल आचार्य, समकित तलेरा, मनीष वाघेला, गौरव अरोरा, सोहनसिंह परमार, कमलेश तलेरा जितेंद्र धामन, जावेद खान, इमरान खान अविनाश गिरी, माणकलाल जैन आदि पत्रकारों ने नोमान के पत्रकारिता में दिए अमूल्य योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजू वैद्य ने किया।