झाबुआ

केशव विद्यापीठ के बच्चों ने किया गौशाला भ्रमण

Published

on

केशव विद्यापीठ के बच्चों ने किया गौशाला भ्रमण

झाबुआ: स्थानीय केशव विद्यापीठ स्कूल के लोअर के.जी. और सिनियर के.जी. के बच्चों को
पवित्र माह श्रावण के पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य पर गौशाला का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण
के दौरान बच्चों द्वारा अपने-अपने घरों से लायी गई सामग्री को इकठ्ठा कर गौशाला में गायांे
को अपने हाथों से खिलाई गई।
संस्था के संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा ने बच्चों को बताया कि हमारी सनातन संस्कृति
में गाय को गौमाता कहा गया है तथा गौसेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है। बच्चों को
अपनी संस्कृति से जोड़े रखने व उनमें दान की प्रवृत्ति जाग्रत करने के उद्देश्य से हमारे द्वारा
समय-समय पर इस प्रकार के पुनित कार्य बच्चों से करवाए जाते है।
भ्रमण के दौरान संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर, निधिता रूनवाल की उपस्थिति
में समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित थे।

Trending