भोपाल

भोपाल – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने किया संबोधित , प्रशासन अकादमी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ।

Published

on

सभी मतदान केंद्रों पर 2 से 31 अगस्त
तक मौजूद रहें बीएलओ : अनुपम राजन

2 अगस्त से होगा मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष
संक्षिप्त पुनरीक्षण

फोटो

भोपाल – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2 अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। इस अवधि में 2 से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। राजन ने मतदाताओं के नाम जोड़ने , हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करने और सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। वे गुरुवार को प्रशासन अकादमी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन 2023 के बाद से जितने नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं, उसका भी सेक्टर अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही एक घर में यदि 6 से अधिक मतदाता हैं, तो उसका भी सेक्टर अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा। युवाओं को जोड़ने चलाएं अभियान युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष अभियान चलाए जाएं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाए। राजन ने अधिकारियों से कहा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। वल्नरेबिलिटी मैपिंग, मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा भी सुनिश्चित कराएं। दो किमी से अधिक दूरी पर एक मतदान केंद्र और एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो , द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी मतदाताओं और बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे ।

Trending