झाबुआ

खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Published

on

झाबुआ । कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नापतोल विभाग के साथ संयुक्त दल बनाकर पेटलावद एवं कालीदेवी में कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संयुक्त दल द्वारा पेटलावद क्षेत्र के जामली एवं बरबेट में मां अन्नपूर्णा किराना एवं रेस्टोरेंट, अंबिका रेस्टोरेंट एवं किराना, दीप कलेक्शन, श्यामलाल प्रफुल्ल कुमार जैन, एजी इंटरप्राइजेज काली देवी, फर्म दिलीप कुमार शांतिलाल बरबेट इत्यादि दुकानों पर कार्यवाही कर खाद्य पदार्थ फैमिली लाइट, श्री रामदेव किचन स्पेशल, दलिया/रवा, गुलाब जामुन मिक्स के कुल 4 नमूने लेकर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। साथ ही एजी इंटरप्राइजेज से कुल 54 किलो सेव को बेस्ट बिफोर तिथि के बाद भी विक्रय करते पाए जाने की स्थिति में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं मेघनगर भंडारी चौराहा स्थित चौधरी ट्रेडर्स से शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। नापतोल निरीक्षक श्री कपिल कदम द्वारा कार्यवाही कर मानक घोषणा अंकित ना होने की स्थिति में फर्म दिलीप कुमार शांतिलाल एवं भटेवरा एग्रो एजेंसी एवं किराना बर्वेट पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Trending