अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया संबोधित , जोबट विधानसभा छेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन ।
अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जोबट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं ग्राम पंचायत सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला कॉलेज ऑडिटोरियम अलीराजपुर में आयोजित हुई। कार्यशाला में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कम मतदान प्रतिशत के संबंध में समस्त बीएलओ और ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी ली। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु किये जाने वाले प्रयासों को लेकर सभी से चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में सभी का आह्वान किया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक बूथ स्तर पर बेहतर प्लानिंग और कार्य क्रियान्वयन तथा जागरूकता प्रयासों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पलायन तथा उससे मतदान के प्रतिशत पर पडने वाले प्रभाव आदि की भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने मतदान केन्द्र वार मतदान प्रतिशत कम होने की जानकारी तथा कारणों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा ऐसे प्रत्येक मतदान केंद्र जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा ऐसे प्रत्येक मतदान केन्द्र वार जानकारी एकत्र करते हुए उक्त क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों को प्रभावी तरीके से आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए स्वीप गतिविधियों के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ एवं ग्राम पंचायत सचिवों से भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव लिये गए। प्रशिक्षण में एसडीएम अलीराजपुर श्री तपिष पांडे, तहसीलदार श्री अजय पाठक सहित अन्य अधिकारीगण एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे ।