RATLAM

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत जावरा में संतजनों तथा विधायक राजेंद्र पांडे ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई

Published

on

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत जावरा में संतजनों तथा विधायक राजेंद्र पांडे ने

वाहनों को हरी झंडी दिखाई

रतलाम 29 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना अंतर्गत विगत रात्रि जावरा में संत श्री सुधाकर पुरीजी महाराज, श्री दिनेश व्यासजी महाराज, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जिला योजना समिति सदस्य श्री के.के. सिंह कालूखेड़ायोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई।

रतलाम जिले में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रदाय केन्द्रों (रतलामसैलानाजावराआलोट) में संलग्न विकासखण्डों की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित राशन सामग्री एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में खाद्यान्न के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाकर 7.5 मैट्रिक टन क्षमता के वाहन क्रय किए गए हैं। वाहन की कीमत 21 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक है। वाहन की मार्जिन मनी 10 प्रतिशत हैजिसमें से राज्य शासन द्वारा 5 प्रतिशत अनुदान 1.25 लाख रुपए एवं हितग्राही का अंशदान 5 प्रतिशत 1.25 लाख रुपए है।

रतलाम जिले में रतलाम 5, आलोट 3, सैलाना 2, पिपलौदा 2, जावरा कुल 16 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में प्रतिमाहवाहन अधिकतम हजार क्विंटल राशन सामग्री का परिवहन एवं अधिकतम हजार किलोमीटर की दूरी तय करना होगी। राशन सामग्री के परिवहन एवं हैण्डलिंग के लिए वर्ष हेतु सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं वाहन मालिक के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध निष्पादित किया गया है। निर्धारित सेक्टर में राशन सामग्री का परिवहन करने पर हितग्राही को सेक्टवार शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराया 50 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 59 रुपए प्रति क्विंटल तक प्राप्त होगा।

Trending