झाबुआ

आज देवझिरी से झाबुआ तक मातृशक्ति निकालेगी कावड़ यात्रा

Published

on


झाबुआ। नगर में पहली बार श्रावण के चौथे सोमवार को पवित्र तीर्थ स्थल देवझिरी से झाबुआ तक मातृशक्ति द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा श्री सिद्वेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित की जा रही है। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं का एकत्रिकरण प्रातः 5 बजे रखा गया है। इस दौरान प्रातः 5.30 बजे भगवान श्री सिद्वेश्वर महादेव का अभिषेक के पश्चात प्रातः 6 बजे आरती की जायेगी। बाद कावड यात्रा में सम्मिलित होने वाली सभी महिलाओं को वाहनों के माध्यम से देवझिरी तीर्थ ले जाया जायेगा। यात्रा में शामिल महिलाएं ड्रेस कोड लाल चुनरी में नजर आयेगी। देवझिरी तीर्थ स्थल पर अनवरत बहते मां नर्मदा का जल कावड़ में लेकर मातृशक्ति की कावड़ यात्रा देवझिरी से आरंभ होगी, जो झाबुआ के प्रमुख मार्गों राजगढ़ नाका पहुंचकर कालिका माता मंदिर, राजवाड़ा चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग तेलीवाड़ा, थांदला गेट होती हुई श्री सिद्वेश्वर महादेव़ मंदिर पहुंचेगी। यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि मातृशक्ति भारत की अखंडता और भारत हिंदू राष्ट्र बने इन विचारों को लेकर विश्व कल्याण की भावना से, सैकडों की संख्या में मां नर्मदा का जल लेकर देवझिरी तीर्थ से झाबुआ़ तक पैदल कावड़ यात्रा निकालेगी, इसके माध्यम से समाज में एक रचनात्मक संदेश दिया जायेगा।

Trending