रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा का भव्य स्वागत विधायक श्री दिलीप मकवाना ने किया संत रविदास समरसता यात्रा ने रतलाम से उज्जैन जिले की सीमा में प्रवेश किया
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा का भव्य स्वागत विधायक श्री दिलीप मकवाना ने किया
संत रविदास समरसता यात्रा ने रतलाम से उज्जैन जिले की सीमा में प्रवेश किया
रतलाम / राज्य शासन द्वारा आयोजित की जा रही संत शिरोमणि श्री रविदासजी समरसता यात्रा का रतलाम जिले में समापन रविवार को हुआ। यात्रा जिले के सातरूंडा से आगे बढ़ते हुए उज्जैन जिले में प्रवेश कर गई। समरसता यात्रा का रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप मकवाना ने भावभीना स्वागत किया।
समरसता यात्रा रतलाम से रविवार प्रातः आगे बढते हुए सालाखेड़ी, मांगरोल, बिलपांक फंटा, सरवड जमुनिया होती हुई सातरुंडा पहुंची जहां से उज्जैन जिले की सीमा में प्रवेश किया। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में समरसता यात्रा के दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, श्री बलवंत भाटी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईडा, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, सीईओ जनपद पंचायत श्री रामपाल सिंह करजरे आदि ने चरण पादुका का पूजन किया, मस्तक पर कलश धारण किया। संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री नाथूलाल गामड़, श्री राकेश पाटीदार, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, ब्लॉक समन्वयक श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे। रतलाम ग्रामीण में यात्रा का स्थान स्थान पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की बैंड बाजे ढोल धमाके के साथ यात्रा की अगवानी की गई।