महिलाएं बोली, साफ राजनीति के लिए कमान हाथ में होना जरूरी
रतलाम. राजनीति में स्वच्छता और स्वच्छ राजनीति को लेकर पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत राजनीति में महिलाओं की भागीदारी विषय पर रविवार को टॉक शो का आयोजन पत्रिका कार्यालय में किया। टॉक शो में शामिल महिलाओंं ने खुलकर बात की और कहा कि राजनीति में जब तक युवतियां, महिलाएं पूरी तरह अपनी ताकत के साथ नहीं आएंगी तब तक स्वच्छ राजनीति की कल्पना साकार नहीं होगी।कहा कि राजनीति में जब तक घरों से बाहर आकर महिला वर्ग पूरी तरह से भागीदारी नहीं करेगा तब तक सही चरित्र की राजनीति की कल्पना पूरी नहीं होगी। ऐसा भी नहीं है कि महिलाएं राजनीति में नहीं आती है या आना नहीं चाहती, लेकिन कुछ भ्रष्ट नेता चाहते ही नहीं है कि महिलाएं इस काम में आगे आए। कई परिवार में कम वेतन में भी बेहतर मैनेजमेंट महिलाएं कर घर को कुशलता से चला रही है। जब ये काम कर सकती है तो प्रदेश से लेकर देश क्यों नहीं चला सकती।
100 प्रतिशत मतदान करें
महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से हम अपने परिवार से प्रेम करते है, उसी तरह से देश से भी प्रेम करना जरूरी है। देश से प्रेम सही तब साबित होगा जब महिलाएं 100 प्रतिशत मतदान करें। पहले मतदान पूरा महिलाओं की तरफ से होगा तो वे राजनीति में भी अपनी भागीदारी करेंगी। समाज की ये जिम्मेदारी है कि वे बेहतर काम करने वाली महिलाओं को स्वच्छ राजनीति करने के लिए आगे बढऩे में सहयोग करें।
ये मुद्दे आए
– महिलाएं मतदान 100 प्रतिशत करें। इससे जागृति का संदेश जाएगा।
– हम घर में तो दागियों के खिलाफ बोलते है, लेकिन उनका मुकाबला चुनाव लड़कर नहीं करते।
– जरूरी है कि अब महिलाएं घर के साथ – साथ राजनीतिक दलों की कमान संभाले।
– जिनको दल पसंद नहीं, वे सामाजिक रुप से राजनीति में सेवा करें।
ये रहीं मौजूद
इस दौरान भारती पाटीदार, कुसुम चाहर, कोमल धुर्वे, आयुषी सांखला, संगीता कटारा, कविता भगोरा आदि ने सहभागिता की।( दैनिक पत्रिका से साभार)