RATLAM

जिले में अब तक 580.75 मिमी औसत बारिश, पिछले साल की तुलना में 174 मिमी अधिक

Published

on

जिले में अब तक 580.75 मिमी औसत बारिश, पिछले साल की तुलना में 174 मिमी अधिक

शहर सहित अंचल में शुक्रवार को दिनभर बारिश होती रही। मौसम खुशनुमा बना और लोगों को गर्मी उमस से राहत मिल गई।

 रतलाम। शहर सहित अंचल में शुक्रवार को दिनभर बारिश होती रही। मौसम खुशनुमा बना और लोगों को गर्मी उमस से राहत मिल गई। दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिपलौदा को छोड़ जिले की सभी तहसीलाें में पिछले साल के मुकाबले अब तक ज्यादा पानी बरस चुका है। जिले में अब तक औसत 580.75 मिमी बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल की तुलना में 174.39 मिमी ज्यादा है।

शहर में करीब तीन दिन बाद हुई बारिश

जिले की कुल सामान्य बारिश 918.3 मिमी है। जिले में ताल, पिपलौदा को छोड़कर शेष सभी तहसीलों में 500 मिमी से ज्यादा पानी बरस चुका है। शुक्रवार सुबह से धूप-छांव के बीच रुक-रुककर रिमझिम तेज बारिश होती रही। शहर में करीब तीन दिन बाद बारिश से सड़कें भीगती और सूखती रहीं।

रावटी तहसील में बरसा 16 मिमी पानी

वातावरण में भी ठंडक घुल गई, इससे आमजन ने गर्मी व उमस से राहत महसूस हुई। बीते चौबीस घंटों के दौरान जिले की एकमात्र रावटी तहसील में 16 मिमी पानी बरसा। आलोट, पिपलौदा, रतलाम, जावरा, ताल, बाजना, सैलाना तहसीलें सूखी रही। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, वहीं रात के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोरी दर्ज हुई।

आलोट में सबसे अधिक हुई बारिश

सुबह की आर्द्रता 90 प्रतिशत व शाम की 93 प्रतिशत रही, जो गुरुवार को क्रमश: 90 व 85 प्रतिशत थी। अब तक हुई बारिश में पिपलौदा को छोड़कर जिले की सभी तहसीलें आगे निकल चुकी हैं। पिछले साल के मुकाबले आलोट तहसील में 311 मिमी, जावरा में 243 मिमी, ताल में 220 मिमी, बाजना में 337 मिमी, रतलाम में 146 मिमी, रावटी में 70.10 मिमी, सैलाना तहसील में 88 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। पिपलौदा तहसील में 20 मिमी पानी कम बरसा है।

जिले की तहसीलों में अब तक की बारिश

आलोट 643.0, जावरा 757.0, ताल 495.0, पिपलौदा 425.0, बाजना 729.0, रतलाम 517.0, रावटी 500.0, सैलाना 580.0 ( दैनिक नईदुनिया से साभार)

 

 

Trending