झाबुआ

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही से शुरू हो चुका है कन्या छात्रावास पिटोल

छात्राओं के संस्था में आगमन पर तिलक लगाकर स्वागत किया

Published

on





झाबुआ 31 जुलाई, 2023। सीनियर जनजातीय कन्या छात्रावास पिटोल की अधीक्षिका के चिकित्सा अवकाश पर होने एवं अन्य महिला कर्मचारियों द्वारा चार्ज नही लिए जाने से छात्राओं को छात्रावास की सुविधा का लाभ नही मिलने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा 28 जुलाई को तन्वी हुड्डा कलेक्टर झाबुआ के निर्देशानुसार श्रीमती निशा मेहरा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जाँच दल गठित किया गया। जिसमें जय वैरागी मंडल संयोजक झाबुआ, दिपेश सोलंकी मंडल संयोजक मेघनगर तथा इंदिरा गुंडिया उच्च माध्यमिक शिक्षक पिटोल को सम्मिलित किया गया।
गठित जांच दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छात्रावास में अन्य महिला अधिक्षिका को तत्काल अस्थाई प्रभार उपलब्ध करवाते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्था समक्ष में सुनिश्चित करवाई गई। छात्राओं को छात्रावास में तत्काल निवास हेतु समक्ष में अवगत करवाया जाकर, छात्राओं को निवास की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। छात्राओं के संस्था में आगमन पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा इस त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जांच दल की रिपोर्ट अनुसार दोषियों पर पृथक से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Trending