अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ . अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित , कलेक्टर का सख्त संदेश स्कूल का संचालन समय पर हो , शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे , विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिष्चित कराई जाए ।
अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने जिले में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की विकासखंड वार जानकारी, उनके अध्यापन कराने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं और प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में नामांकन, स्कूली बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने एनएमएमएस के तहत नामांकन एवं वेरिफिकेशन की जानकारी लेते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साइकिल वितरण की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल समय अनुसार संचालित हो। शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे। बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिष्चित कराए। बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण षिक्षण प्रदान किया जाए। बैठक में उन्होंने निर्देष दिए कि सीएम राइज स्कूल हेतु आवंटित भूमि का विभाग के नाम कराए जाने की आवश्यक कार्रवाई सुनिष्चित की जाए। उन्होंने प्रत्येक जनपद शिक्षा केन्द्र की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टीं में प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों को सहभागिता हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल शिक्षा विभाग की नियमित बैठक के माध्यम तथा मैदानी स्तर पर नियमित माॅनिटरिंग के माध्यम से समीक्षा होगी। किसी भी स्तर पर कोताही मिलने पर तत्काल कार्रवाई सुनिष्चित होगी। बैठक में एसडीएम अलीराजपुर एवं सहायक आयुक्त श्री तपिश पांडे, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर एवं डीपीसी श्री एसआर यादव, डीपीसी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी सहित समस्त बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।