जल जीवन मिशन की पलाश योजना का कार्यपालन यंत्री ने निरीक्षण किया
रतलाम 31 जुलाई 2023/ रतलाम विकासखंड की आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत ग्राम पलाश मैं जल जीवन मिशन अंतर्गत 2 करोड़ 36 लाख की रिट्रोफिटिंग नल जल योजना का कार्य चल रहा है जिसमें कई बसाहट जैसे पलाश, इमलीपाड़ा, सोलंकीपाड़ा, भगोरापाड़ा, भैंसा खदान, बड़लीपाड़ा, हल्दुपाड़ा, गुजरपाड़ा, भेरुपाड़ाको जोड़कर एक विस्तृत योजना का निर्माण किया जा रहा है।
योजना के तहत 150 किलो लीटर क्षमता की 15 मीटर ऊंची टंकी एवं 4 संपवेल, 50 हजार लीटर क्षमता का 1 एवं 20 हजार लीटर क्षमता के 3 बनाए जा रहे हैं। अलग-अलग व्यास की 32 किलोमीटर पाइप लाइन का उपयोग कर 975 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।
पीएचडी विभाग के कार्यपालनयंत्री श्री गोविंद भूरिया ने योजना के कार्यो का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं समय पर कार्य करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल ने बताया कि कुछ माह में योजना पूर्ण जल प्रदाय चालू कर दिया जाएगा। उपयंत्री श्री अर्पित जैन श्री वासुदेव परमार आदि उपस्थित थे।