विभागीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा भावभीनी विदाई दी गई
रतलाम/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई की गई। रतलाम जिले के नए सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर होंगे।
सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने शासकीय सेवा में अपने सेवा अवधि के अनुभव बताते हुए कहा कि 39 वर्ष सेवाएं प्रदान करने एवं 8 वर्ष 10 माह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। उनके द्वारा वर्ष 2004 में सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यभार ग्रहण किया गया था। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में सर्वाधिक प्रसव कराने पर उन्हें नगद राशि का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इसके बाद जिला टीकाकरण अधिकारी रतलाम के रूप में सेवाएं प्रदान करने के दौरान खसरा रक्षक अभियान में लगभग 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर के रूप में सुपर क्लास वन अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। वर्ष 2017 से अब तक निरंतर रतलाम जिले में विभागीय सेवाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नवागत सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर एवं सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने स्वागत करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं अर्पित की। विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही। इस अवसर पर अजाक्स कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों तथा विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कृपालसिंह राठौर, डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ.वर्षा कुरील, डॉ. आर.के. पाल, डॉ.प्रमोद प्रजापति, डॉ. देवेंद्र मौर्य, डॉ.अजहर अली, श्रीमती अंजलि प्रभाकर ननावरे, श्री अमित ननावरे, श्रेया ननावरे, श्रीमती दया आचार्य, श्री सचिन वर्मा, श्री आशीष चौरसिया, श्री शैलेंद्र भिड़े, श्री शरद शुक्ला, श्री सुरेश जोशी, डा. गौरव बोरीवाल, श्री आनंदीलाल जैन, श्री अजय सोलंकी, श्री बी.एल. मुनिया, श्री चंद्रशेखर लश्करी, श्री संजीव राव, श्री कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरिया, श्री धर्मेंद्र जाधव, श्री जमनालाल पाटीदार, श्री दिलीप उपाध्याय, श्वेता बागड़ी, श्री नवीन नागर, श्री आर.एस. झाला, श्री मुरारीलाल शर्मा, मधुबाला राठौड़, शारदा राठौर, सरिता वर्मा, श्री संदीप तलोदिया, श्री लवनेश शर्मा, श्री आशीष कुमावत, श्री दिनेश पाल, श्री मोहन कछावा, श्री राजेन्द्रसिंह चौहान, श्री हितेंद्र राठौड़, श्री जितेंद्र मांझी, श्री सैयद अली, श्री निलेश चौहान, श्री अनिल परिहार, श्री लोकेश वैष्णव, श्री पुष्पेंद्रसिंह, श्री सौरभ देवड़ा, श्री दीपक उपाध्याय, श्री वीरसिंह, श्री अनस बेलिम, तृप्ति परिहार, श्री गोपाल कडारे, श्री वैभव पंड्या, श्री सुनील डिंडोर, श्री अब्दुल जफर, श्री इमरान खान, श्री दीपक रावल, श्री जितेंद्र मुनिया, श्री जितेंद्र वाघेला, श्री कमलेश मुवेल, डॉ. सोनू यादव, श्रीमती पारुल गुप्ता, श्री सुधीर शर्मा, श्री कपिल, श्री कमल, श्री संदीप विजयवर्गीय एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।