अलीराजपुर – जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टोरेट सभाकक्ष स्थित जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई। अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चैहान ने जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याएं और शिकायतों को सुना। उन्होंने आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि समयावधि में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। जनसुनवाई में छात्रावास में प्रवेश दिलाने, मानदेय दिलाने, सडक निर्माण कार्य कराए जाने, स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रदान कराने, कपील धारा कूप की राशि प्रदाय किये जाने, विद्युत पोल एवं केबल सुधार कार्य कराए जाने, अतिक्रमण हटाने, जमीन से अवैध कब्जा हटाने सहित अन्य समस्याओं और शिकायतों संबंधित कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के संबंध में तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारी को कार्रवाई करते हुए आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई सुनिष्चित करने के निर्देश दिए ।