जल स्वच्छता व सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्राम सांगोद में बैठक का आयोजन
रतलाम 01 अगस्त 2023/ जल जीवन मिशन अंतर्गत जहां शासन की मंशा है कि हर घर को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध हो और इस शुद्धता को कैसे बनाए रखा जा सके, इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया के निर्देशन में जिले में जल स्वच्छता व सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बैठक कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास एवं उपयंत्री श्री अर्पित जैन द्वारा बताया गया कि जल स्त्रोतों में वर्षा जल के साथ आसपास होने वाली कई तरह गंदगी भी जल स्त्रोतों में मिल जाती है और दूषित जल हो जाने के कारण कई तरह की जल जनित बीमारियां होने की संभावना होती है। इसलिए हमें हमारे जल स्त्रोतों के आसपास गंदगी को नहीं होने देना चाहिए। हमेशा साफ सफाई रखना एवं समय-समय पर इनका क्लोरिनेशन होना चाहिए।
ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई गई फील्ड टेस्ट किट का उपयोग भी जल गुणवत्ता को जांचने का कार्य दिये गए प्रशिक्षण के अनुसार किया जाना चाहिए। साथ ही जल सरक्षण जलकर वसूली, योजना के संचालन साधारण, समिति के दायित्व को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई एवं जल बचाने एवं उसे स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली गई एवं ग्राम का भ्रमण कर स्त्रोत का निरीक्षण किया गया क्लोरि नेशन हेतु क्लीन वेट भी दी गई। इस अवसर पर श्री वासुदेव परमार, रोजगार सहायक श्री राजेश धाकड़, श्री कन्हैयालाल, श्री जितेंद्र धाकड, श्री प्रकाश लोहार, श्रीमती कांताबाई, रानूमती राजपूत, श्रीमती धापू बाई, आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे