नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 5अगस्त को
रतलाम 02 अगस्त 2023/ नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 5 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष (1 अप्रैल 22 के अनुसार) तक की आयु के युवा प्रतिभागिता कर सकते हैं। प्रतियोगिता कार्यक्रम की थीम/विषय पर आधारित है। प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है तथा जिले के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र का रहवासी होना अनिवार्य है।
जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के विषय में विकसित भारत के लक्ष्य, अपनी परम्परा और विरासत पर गर्व करें, नागरिकों में कर्तव्य की भावना, एकता और एकजुटता, औपनिवेशिक मानसिकता की गुलामी के किसी भी प्रकार के निशान को हटा दें सम्मिलित है। प्रतियोगिता में युवा कलाकार (चित्रकला, पेंटिंग), युवा लेखक (कविता लेखन), फोटोग्राफी (मोबाइल फोटोग्राफी) में में प्रथम प्रथम पुरस्कार 1000, द्वितीय 750 तथा तृतीय 500 रुपए दिया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय 2000 तथा तृतीय 1000 दिया जाएगा। वर्ष 2015 से 2022 तक के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता भाषण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह नृत्य) में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय 2500 तथा तृतीय 1250 रुपए दिया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी 4 अगस्त 2023 सायं 5.00 बजे तक जिला युवा अधिकारी/समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र रतलाम, 2/7 गली नं. 1 नजर बाग ओल्ड बैंक कालोनी रतलाम से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, कक्षा 10 वीं की अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी मो.नं. 8570075633, 9140450713 से प्राप्त की जा सकती है