अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी दी द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण को निर्वाचक नामावली के सेट प्रदाय किये गए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो 1
फोटो 2



अलीराजपुर – निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण को निर्वाचक नामावली एवं सीडी को सेट प्रदान किये गए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने सभी को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आज 2 अगस्त 2023 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को उसके लिए मतदान केन्द्र की एकीकृत नामावली उपलब्ध कराई गई है। बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित अवधि 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु इस प्रारूप नामावली का व्यापक वाचन किया जाएगा। उक्त दिशानिर्देशों के संबंध में समस्त सेक्टर अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि 3 से 10 अगस्त 2023 तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर सेक्टर अधिकारी बीएलओ की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली का वाचन करेंगे। उन्होंने बताया 2 से 31 अगस्त 2023 तक फार्म 6, 7 एवं 8 के तहत मतदाता सूची में नाम जोडने, त्रुटि सुधार एवं नाम हटाने की कार्रवाई भी बीएलओ स्तर पर आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। 12 एवं 13 तथा 19 एवं 20 अगस्त 2023 को मतदान केन्द्र वार विशेष कैम्प का आयोजन होगा, जिसमें बीएलओ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों में सहभागिता हेतु आह्वान किया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुपमाचैहान , एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।

Trending