झाबुआ – आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 में मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वाहन को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन के द्वारा 31 अगस्त तक प्रचार- प्रसार का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा बताया गया आज से 31 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक रथ जा रहे है, जिसके माध्यम से ईवीएम की जागरूकता को लोगो तक ले कर जा रहे है। इसके द्वारा लोगो को बताया जाएगा कि किस प्रकार ईवीएम कार्य करती है, किस प्रकार हम अपने मत का प्रयोग कर सकते है। जिससे लोग अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करे। जिले में प्रतिदिन भीड़- भाड़ वाली जगहों एवं साप्ताहिक हाट बाजार में भी प्रचार रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रचार रथ का निर्माण मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा तैयार डिजाईन के अनुसार वाहन में हाई रिसाल्यूवेशन फ्लेक्स के साथ ही प्रचार रथ में एलईडी वीडियो वॉल लगाई गई है । जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सके। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।