झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली 2023 के प्रारूप प्रकाशन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बताया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जा कर किये गये सत्यापन, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण / पुनर्व्यवस्था, निर्वाचक नामावली में धुंधली, खराब गुणवत्ता और विनिर्देशन और गैर-मानवीय छवियों को प्रति स्थापित कर, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार एवं खण्ड / भागों की पुनर्रचना और मतदान केन्द्रों के खण्ड / भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन का अंतिम रूप, मतदान केन्द्रो की सूची एवं कन्ट्रोल टेबल का अवलोकन किया गया। बैठक में निर्वाचन नामावली के प्रारूप का प्रकाशन कर 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियादर्ज करने को कहा गया। इसी के साथ 12,13, 19 एवं 20 अगस्त को विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण के निर्देश दिए गए। 29 सितम्बर तक नामावली के हेल्थ पैरामीटर की जाँच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त करने एवं डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टो को मुद्रित करने को कहा गया। इसी के साथ बताया गया कि 04 अक्टूबर को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, विभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, निर्वाचन सुपरवाइजर प्रकाश सिंगाड़िया, श्री मनोज अरोरा, श्री भानु भूरिया, सोमसिंह सोलंकी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Trending