झाबुआ

झाबुआ के सुशील पहलवान का हुआ सम्मान*

Published

on

*
रोटरी क्लब के 50 वे स्थापना दिवस पर पुरे जिले से रोटरी एवं इनर व्हील के पदाधिकारी एवं सम्मिलित हुए जिला कलेक्टर तन्वि हुंडा पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन रोटरी गवर्नर ऋतु जी ग्रोवर की उपस्थिति मे राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी को झाबुआ “खेल गौरव” के रूप खेल रत्न के रूप मे सम्मानित किया
सुशील वाजपेयी ” पहलवान ” राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं कोच है .35 वर्षों से कुश्ती, बाडीबिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, स्ट्रैंथ लिफ्टिंग मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलधियाँ प्राप्त है
*वर्तमान 2023 मे*
स्टेट बाडीबिल्डिंग मास्टर मे चैंपियंन आफ चेम्पियन
बेंच प्रेस मे सिल्वर 🏅मेडल अंको के साथ नेशनल के लिए क्वालीफाई 24 जून 2023 स्टेट मे स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियंश्री गोल्ड 🏅मेडल 26 से 30 जुलाई 2023 नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियंनशिप उदयपुर हिस्सा लिया 2.5kg (ढाई किलो) वजन के फर्क से नेशनल मे 🏅मेडल चुके ,,,
विभिन्न खेलो मे जिले से 14 महिला खिलाडी 42 पुरुष खिलाडियों को तेयार कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर खिलवाया जिन्होंने मेडल जीते
2022 ,,2023 मे झाबुआ महाविद्यालय की छात्राओ को प्रशिक्षण देकर वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग मे पहली बार झाबुआ कालेज को युनिवर्सिटी चैंपियंनशिप जितवाया
जिले मे 165 से अधिक खिलाडी तेयार किये जो इन विभिन्न खेलो मे झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है विभिन्न खेलो हेतु निशुल्क सेवा देते आ रहे है युवाओ को खेलो हेतु तेयार करने वाले युवाओ के रोल माडल सुशील पहलवान बताते है मेरे मार्गदर्शक जिले के वरिष्ठ अभिभाषक श्री दिनेश जी सक्सेना है जिनकी प्रेरणा से ये सब कर पा रहा हु, इस अवसर पर उमंग सक्सेना कार्तिक निमा मनोज जी आरोरा यादव जी यशवंत जी भंडारी, प्रकाश जी राका नुरूद्दीन भाई पिटोल वाला प्रदीप जी रुनवाल जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार शक्ति युवा मण्डल एवं विभिन्न खेल संगठनो ने बधाई एवं शुभकामना दी उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के राजेश बारिया व चन्दन सिंह चन्देल ने दी

Trending