झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ग्राम बाढ़कुआ में प्रारंभ किया सामाजिक आर्थिक सर्वेंक्षण।

Published

on




केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ग्राम बाढ़कुआ को गोद लिया गया है, जहां प्रत्येक त्योहार व अन्य प्रमुख अवसरों पर विद्यालय के विद्यार्थी ग्रामीण बच्चों व परिवारों के साथ त्योहार मनाते रहे हैं, इसी कड़ी में संचालक श्री ओम शर्मा की प्रेरणा से इस वर्ष विद्यार्थियों द्वारा शहर के सबसे नजदीक होकर भी पिछड़ा रहने की वजह तलाशने बाढ़कुआ गांव का सामाजिक- आर्थिक सर्वेंक्षण प्रारम्भ किया गया।
सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा एकत्रित किए गए आंकड़ों के आधार पर कई विषयों जैसे जनसांख्यिकी विशेषताओं, लोगों की आजीविका, संसाधन, भू संसाधन, कृषि रहन-सहन की परिस्थितियों, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों की राय पर रिपोर्ट तैयार की जावेगी जिसका लाभ आगामी समय मे ग्राम में अन्य कार्यों में मिलेगा।

आज से प्रारंभ हुए सर्वे में प्रतिदिन अलग अलग कक्षाओं के बच्चों द्वारा ग्रामीणों के मध्य जाकर इस सर्वेंक्षण को पूर्ण किया जावेगा।

सर्वेंक्षण में विद्यार्थियों के सहयोगी के रूप में संस्था के श्री जितेंद्र खतेडिया व नवीन सोनी ने सहयोग प्रदान किया।

Trending