बाइक से बेटी का कॉलेज में एडमिशन कराकर लौट रहा था पिता, कार ने मारी टक्कर, मौत
महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर अरनिया गुर्जर फंटा के पास कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
रतलाम । महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर अरनिया गुर्जर फंटा के पास कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर सावर एक निजी संस्थान में कार्यरत 60 वर्षीय प्रभुलाल सोनार्थी पुत्र गंगाराम सोनार्थी निवासी शिवनगर की मौत हो गई। उनकी बेटी 18 वर्षीय मधु घायल हो गई। मधु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुुसार बुधवार को प्रभुलाल सोनार्थी बेटी मधु को जावरा के किसी कालेज में एडमिशन दिलाने के लिए ले गए थे। शाम को वापस बाइक पर मधु को लेकर लौट रहे थे, तभी अरनिया गुर्जर फंटे के पास कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, इससे प्रभुलाल व मधु गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल में हुई मौत
पुलिस के अनुसार दोनों को शाम करीब सात बजे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक प्रभुलाल की मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
आठ साल से रतलाम में रह रहे थे प्रभुलाल
उनके भतीजे बसंतीलाल सोनार्थी निवासी ग्राम सोहनगढ़ (जावरा) ने बताया कि अंकल प्रभुलाल मूल रूप से सोहनगढ़ के रहने वाले हैं। वे करीब आठ वर्ष से रतलाम आकर परिवार के साथ रह रहे थे और न्यू रोड स्थित एक माल में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहे थे।(Danik Naiduniya se sabhar)