एमपी बोर्ड का टाइम टेबल घोषित –मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2024 की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित, 10वी की परीक्षा 5 फरवरी से, 12वी की 6 फरवरी से, लोकसभा चुनाव के चलते इस बार जल्द होगी परीक्षा।
भोपाल। (जन समाचार डेस्क से मनोज आरोड़ा वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)—माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी है।हाईस्कूल की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च तक चलेंगी । बोर्ड के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है जब परीक्षाओं की समय सारणी सात महीने पहले जारी कर दी गई। साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बोर्ड ने पहले से तारीखें तय कर दी हैं जिससे परीक्षा की तारीखें स्पष्ट रहें और समन्वय में कोई चूक ना हो। इससे स्कूल शिक्षा विभाग और विद्यार्थियों को भी तैयारी और योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।