अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ . अभय अरविंद बेडेकर ने कार्यक्रम को संबोधित किया , मंडी बोर्ड की स्थापना का स्वर्ण जयंती महोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

अलीराजपुर – मंडी बोर्ड की स्थापना का स्वर्ण जयंती महोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों, व्यापारियों व मंडी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में गुरुवार 3 अगस्त को मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर थे। विशेष अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश श्री दिनेश देवड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने कहा कि मंडी बोर्ड स्वर्ण जयंती समारोह बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर सतत सेवाएं देने वाले कृषकों, व्यापारियों, कर्मचारियों का सम्मान प्रेरणादायक कार्य है। उन्होंने कहा कि मंडी के माध्यम से कृषकों द्वारा अपनी उपज का विक्रय किया जाना बहुत ही लाभदायक कार्य है। पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री आजम सिंह अवास्या ने मंडी गतिविधियों की जानकारी देकर यहां की प्रमुख उपज आम के मंडी विक्रय से संबंधित जानकारी प्रदान की। सामाजिक कार्यकर्ता से श्री सुधीर जैन ने कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी विस्तृत रूप में प्रदान की। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सुभाष चौधरी ने निशुल्क विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। प्रारंभ में अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत भाषण करते हुए प्रभारी मंडी सचिव श्री अनिल भूरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए मंडी का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों दूर सिंह जोगणिया सुभान गमरिया का शाल श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार से व्यापारी राहुल गुप्ता, जयंतीलाल राठौर हम्माल तुलावटी दिनेश मंडलोई, राकेश चैहान, सेवानिवृत्त मंडी कर्मचारी हुकमीचंद राठौड़, मोहनलाल राठौड़ व झेंदुसिंह चैहान एवं वर्तमान कर्मचारी कुंवर सिंह जमरा सहायक उपनिरीक्षक मंडी व सुरेश चैहान सहायक ग्रेड 3 का शाल श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित भी किया इस अवसर पर मंडी परिसर में पौधारोपण कार्य भी किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर जैन ने किया तथा आभार श्रीमती कुसुम जैन माना। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री एसएस चैहान, आत्मा परियोजना के श्री मौर्य, वरिष्ठ व्यापारी श्री राजेश चैधरी, ओमप्रकाश कोठारी, ओमप्रकाश राठौर वाॅलपूर ,श्री रविंद्र वाणी, व्यापारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता कृष्णकांत गुप्ता, श्री रविंद्र वाणी सहित बड़ी संख्या में कृषकगण व्यापारीगण व अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे ।

Trending