झाबुआ

ग्राम परवलिया के कृषक द्वारा जैविक खाद के माध्यम से खेती की जा रही है

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखण्ड थान्दला के ग्राम परवलिया में कृषक श्री आशीष पिता ओमप्रकाश पाटीदार से बातचीत की गई। कृषक द्वारा बताया गया कि वह 2 सालो से ड्रिप इर्रिगेशन के माध्यम से खेती कर रहे है। कृषक द्वारा ज्वार, सोयाबीन एवं मक्का की फसल लगाई जाती है। ढाई बिगा में सोयाबीन एवं 2 बीगा में मक्का लगाई गई है। सुश्री हुड्डा द्वारा फलदार एवं विभिन्न सब्जियों की खेती के बारे में पूछे जाने पर कृषक ने बताया कि फलों में आम एवं चीकू की खेती की जाती है एवं इनसे बहुत अच्छे फल प्राप्त हो रहे है, इसी के साथ सब्जी में अभी टमाटर एवं मिर्ची की खेती की जा रही है, जो की अच्छी हो रही है। कृषक द्वारा विभिन्न प्रकार के बीज रतलाम से लाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि बारिश से फसल को कोई नुकसान नही पहुच रहा है एवं पानी पर्याप्त मात्रा में फसलो को मिल रहा है, इसी के साथ वे खेती में जैविक खाद का ही उपयोग कर रहे है, एक स्थान पर कृषक ने वर्मी बनाकर रखा है जिसे समय-समय पर जैविक खाद मिलाया जाता है। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने कृषक द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा कर जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया।

Trending