कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बड़ी थेथम विकासखंड थांदला का निरीक्षण किया गया। सुश्री हुड्डा द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चो से हिंदी के अक्षर पढवाए गए एवं चित्र दिखाकर उसका अर्थ पूछा गया। बच्चो को अध्याय के अनुसार खेती बारे में जानकरी प्राप्त की गई एवं बच्चो से पूछा कि कोनसी खाद का प्रयोग खेती के लिए करते हो एवं अपने मवेशियों को बाहरी जानवर से किस प्रकार बचाते हो, सभी बच्चो द्वारा बताया गया कि गोबर की खाद का प्रयोग करते है एवं मवेशियों को घर के अंदर रखते है। कलेक्टर ने बच्चो को अंग्रेजी की पुस्तक का वाचन करवाकर उसका हिंदी अनुवाद समझाया एवं अंग्रेजी पढने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ पर्यावरण के सम्बन्ध में बताया गया। बिना सूचित किए शिक्षक के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त कर कारण बताओ सुचना पत्र जारी कर एक वेतनवृद्धि रोकी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला श्री तरुण जैन, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।