झाबुआ

कलेक्टर द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गडवाड़ा के नवीन भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली

Published

on

कलेक्टर द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गडवाड़ा के नवीन भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली झाबुआ 4 अगस्त, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गडवाड़ा के नवीन भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर क्लास रूम, लैब, पुस्तकालय एवं परीक्षा कक्ष की व्यवस्था देखी।

कॉलेज में 10 क्लास रूम, 32 लेब, 11 फेकल्टी रूम, 04 एचओडी रूम, 03 सेमिनार हॉल, 02 ट्युटोरियल रूम, 1 ड्राइंग हॉल, 01 पुस्तकालय, 01 रीडिंग एरिया, 03 स्टोर रूम, 01 रिकॉर्ड रूम, 03 स्टाफ रूम, 01 ऑडिटोरियम रूम, 01 परीक्षा कक्ष, 01 वर्क कक्ष, 01 कंप्यूटर रूम, 01 गर्ल्स कॉमन रूम हैं। परिसर में गड्ढों में पानी भरा हुआ था जिसे भरने को कहा गया। साथ ही रैन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में भी पूछा गया। यहां दीवारों में दरारें नजर आने पर जांच के निर्देश दिए। इसी के साथ परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया।

Trending