झाबुआ

कलेक्टर द्वारा ग्राम रुन्दिपाडा में कडकनाथ मुर्गी पालन सहकारी संस्था का निरीक्षण किया

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा ग्राम रुन्दिपाडा विकासखण्ड थांदला में कडकनाथ मुर्गी पालन सहकारी संस्था का निरीक्षण किया। श्री विनोद मैडा द्वारा बताया गया कि वे 2017 से मुर्गी पालन कर रहे है, वे मुर्गी के साथ ही अंडों का व्यापार भी करते है। शुरुआत में अंडे लाकर मुर्गी पालन का कार्य प्रारम्भ किया था। एक मुर्गी से 800 से 1000 रुपए तक की बिक्री हो जाती है, इनके पास हेचरी मशीन भी है। सुश्री हुड्डा द्वारा श्री विनोद मैडा के खेत एवं कुए का भी निरीक्षण किया गय। कृषक ने खेत में सोयाबीन एवं कपास की फसल लगाई है। यहाँ पर कृषक के बच्चे से भी बातचीत की गई। सुश्री हुड्डा ने बच्चे से स्कूल के बारे में पूछा, बच्चे द्वारा बताया गया कि वह 6 ठी कक्षा में है, बच्चे को प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला श्री तरुण जैन, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230804-WA0078.mp4

Trending