झाबुआ

कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने कृषक द्वारा की जा रही जैविक खेती की प्रशंसा की

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा ग्राम सूतरेटी विकासखण्ड थांदला में कार्तिक जैव आदान निर्माण केंद्र एवं उनके बगीचे का निरीक्षण किया गया। कृषक द्वारा बताया गया की 12 बीगा रकबा में बालोर अरबी एवं कुछ मात्रा में लोकी की सब्जी लगाई गई है एवं करेले की सब्जी लगाना है। अब बड़े स्तर पर कडकनाथ मुर्गी पालन की तैयारी भी की जा रही है इसके बाद मछली पालन भी किया जाएगा। कडकनाथ का जो बीट प्राप्त होगा उसका खाद के रूप में उपयोग किया जाएगा। कृषक द्वारा विस्तृत रूप से खाद के बारे में जानकारी दी गई। कृषक का परिवार जैविक खाद का ही उपयोग करता है एवं कृषक द्वारा अन्य लोगो को भी जैविक खाद की ट्रेनिंग भी दी जा रही है एवं लोगो को जैविक खाद के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। कृषक का कहना है कि, रासायनिक खाद से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है एवं कई बिमारिया जैसे डाईबीटीज, ब्लड प्रेशर होने की सम्भावना रहती है, इसलिए कृषक द्वारा जैविक खाद का उपयोग किया जाता है। अभी कृषक के पास 1000 लीटर खाद तैयार हो रहा है, लोगो की जरुरत के हिसाब से तैयार कर के निशुल्क बेचा जाता है। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा कृषक की प्रशंसा की गई एवं अन्य लोगो को भी इसके बारे में बताने को कहा गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला श्री तरुण जैन, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Trending