बाल मृत्यु समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक आयोजित
सिविल सर्जन डा. सागर ने आई.पी.यू,. का निरीक्षण किया
रतलाम 04 अगस्त 2023/ मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. एम.एस. सागर की अध्यक्षता में बाल मृत्यु समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। डा. सागर द्वारा आई.पी.यू. का निरीक्षण किया गया एवं राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्यवाही करते हुए उक्त स्टाफ की ड्यूटी अन्य जगह लगाई गई।
समीक्षा बैठक में विगत माह से इस माह आई.पी.यू. में हो रही मृत्यु दर में आंशिक सुधार आया है। एमसीएच इकाई में जन्मे नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम है और रेफर होकर आने वाल्ो नवजात शिशुओं की मृत्यु दर अधिक है। साथ ही रेफर होकर आ रही प्रसूताओं के पास पी.एन.सी. कार्ड एवं रेफर से संबंधित आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध नहीं होती है। आंकलन से परिलक्षित हुआ है कि फील्ड में मैदानी अमला एवं जिले में संचालित एन.बी.एस.यू. को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार एवं मानिटरिंग की आवश्यकता है, जिससे कि मृत्यु दर में कमी की जा सकती है।
सिविल सर्जन द्वारा एमसीएच इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्डों में भर्ती मरीजों द्वारा खाने-पीने वाली सामग्री खिडकी से बाहर फेंकी जा रही है जिससे वार्ड में चूहों का आगमन हो रहा है। तत्काल मौके पर समुचित उपाय करते हुए जाली एवं मच्छर जाली का एस्टीमेट लेकर तीन दिवस में कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एम.सी.एच., वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रभारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रभपारी चिकित्सा अधिकारी आई.पी.यू., प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एन.आर.सी., मेट्रन एमसीएच, प्रभारी स्टाफ नर्स आई.पी.यू. लेबर रुम एवं बाल चिकित्सालय लेखापाल, एनएचएम, इलेक्ट्रीशियन आदि उपस्थित थे।