मणिपुर में हो रही हिंसा के विरोध और शांति बहाली को लेकर ईसाई समाजजन एकजुट
रतलाम~~मणिपुर में हो रही हिंसा और वहां की शांति बहाली के लिए गुरुवार को ईसाई समाजजन ने शांति मार्च (मौन रैली) निकाला। सैलाना बस स्टैंड स्थित फर्स्ट चर्च से शुरू हुआ शांति मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ दो बत्ती पहुंचा, जहां प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन देकर शांति बहाली की मांग की गई। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे।
गुरुवार दोपहर 3 बजे निकाला गया शांति मार्च सैलाना बस स्टैंड, गायत्री मल्टीप्लेक्स, शहर सराय, लोकेंद्र टॉकीज, न्यू रोड होते हुए दो बत्ती पहुंचा, जहां प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि मणिपुर में तीन माह से कुकी और मैतेई सुमदाय के बीच भारी तनाव, आगजनी, हिंसा की वारदातें निरंतर हो रही हैं।
राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कई चर्च जलाने के साथ ही, महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, 60 हजार से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं। दिए गए ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। इस दौरान फादर सेमसन दास, फादर कासमीर डामोर, पास्टर जोस मैथ्यू, प्रवक्ता हैरी अलेक्जेंडर सहित सभी चर्च के फादर, ईसाई समाज की सभी संस्था के पदाधिकारी, सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए सभी चर्च के फादर व समाजजन।(दैनिक भास्कर से साभार )