RATLAM

मंडी में उत्कृष्ट-श्रेष्ठ सेवाकार्य करने वालो को मिला सम्मान

Published

on

मंडी में उत्कृष्ट-श्रेष्ठ सेवाकार्य करने वालो को मिला सम्मान

रतलाम। कृषि उपज मंडी रतलाम में कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना रहे। अध्यक्षता पूर्व कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने की।इस मौके पर पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, सांसद प्रतिनिधि भानुप्रतापसिंह शक्तावत, शांतिलाल पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, किसान संघ अध्यक्ष ललित पालीवाल, युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र पाटीदार एवं समरथ पाटीदार व मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर, निलेश बाफना, हितेश बाफना आदि मंचासीन थे। अतिथि स्वागत मंडी सचिव एमएस मुनिया ने किया।

अब तक पाइप लाइन क्यों नहीं आई

जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने कहा कि मंडी में किसानों को शुद्ध पानी मिले,लेकिन अब तक नगर निगम की पाइप लाइन सड़क पार नहीं कर पाई, क्या कारण है। पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों की स्मरण कराते हुए बिरमावल मंडी चालू करने की बात कही। विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि मंडी में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, प्रदेश सरकार की और से जारी साढ़े चार करोड़ रुपए लाइट और सीसी सड़क निर्माण कार्य होंगे। मंडी में किसानों को पैमेंट मंडी में मिले इधर उधर भटकना नहीं पड़े ऐसे प्रयास करना चाहिए।
गुरु को किया याद, इतिहास दोहराया

गेहूं व्यापारी मुख्यिार अली ने अपने सम्मान में कहा कि ये आशीर्वाद जिनसे मैने यह कार्य सीखा उन गुरुओं तो समर्पित है और सय्यद ग्रुप भी उन्ही की बदौलत यहां पहुंचा है। मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर ने मंडी इतिहास से अवगत कराते हुए सुविधाओं पर सुझाव रखते हुए कहा कि पेट्रोल पम्प की तरह मंडी किसान शेड ऊंचे किए जाए, ताकि गर्मी-बारिश में परेशानी न हो।
कृषक पुरस्कार लक्की ड्रा भी खोला

कार्यक्रम के दौरान मंडी से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का शालश्रीफल से सम्मान किया। उत्कृष्ट कार्य, अधिक राजस्व देने वाली फर्मो एवं किसान, तुलावटी, हम्माल, कर्मचारी-अधिकारी, सुरक्षाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कृषक पुरस्कार योजना के लक्की ड्रा खोले गए। संचालन सुरेंद्रसिंह भाटी, आभार राजेंद्र व्यास ने माना। इस मौके पर राजेंद्र भावसार, प्रकाशचंद्र धानक, मुकेश द्विवेदी, विद्या वर्मा, अमरसिंह गेहलोत, राकेश बापू राजपूत, प्रेमलता बामनिया, ऋतु चौहान, आदित्य भौंसले, मंगलदास बैरागी, दुलेसिंह खराड़ी, ईश्वरलाल बुझ, दिनेश आचार्य, गोपाल पारगी आदि उपस्थित थे।(दैनिक पत्रिका से साभार )

Trending