झाबुआ

आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान 9 से 30 अगस्त तक आयोजीत किया जाएगा

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा “मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के संबंध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।

     कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा “मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के संबंध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।
      कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान 9 से 30 अगस्त तक आयोजन किया जाना है।
     जिसमें एनसीसी/एनएसएस/एनवाईकेएस युवाओं/पुलिस द्वारा साईकिल/बाईक/कार/ नाव रैली का आयोजन/मैराथन/मानव श्रृंखला /अमृत माटी कलश यात्रा सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायत में किया जाएगा।प्रत्येक पंचायत में शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना की जाएगी।  इस कार्यक्रम का मूलभूत पहलु उन सभी बहादूरों के का स्मरण एवं सम्मान करना है, जिन्होने कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस हेतु सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर अथवा अन्य उपयुक्त स्थल पर स्मारक की स्थापना की जावेगी। वसुधा वंदन – प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय अमृत वाटिका विकसित किए जाने हेतु अमृत सरोवर, पुष्कर, अन्य तालाबों/चेकडैम, शासकीय परिसरों एवं सामुदायिक भूमि पर 75 स्वदेशी प्रजातियों के पौधे का रोपण, तथा 09 अगस्त 2023 को किया जावेगा। पंचप्रण शपथ – कार्यक्रम स्थलों पर ग्रामीणजन द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ ली जावेगी। शपथ की सेल्फी ली जाकर भारत सरकार की वेबसाईट  https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर अपलोड की जावेगी।
       इस दौरान एडिशनल सीईओ श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री राधू बघेल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे एवं सभी जनपद सीईओ एवं नेहरू युवा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
     

Trending