RATLAM

नवागत एसपी की नसीहत के बाद एक्शन में पुलिस थाने:अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, एक दर्जन आरोपियों से ₹16500 की शराब जप्त

Published

on

नवागत एसपी की नसीहत के बाद एक्शन में पुलिस थाने:अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, एक दर्जन आरोपियों से ₹16500 की शराब जप्त

रतलाम~~रतलाम जिले के नवागत एसपी राहुल कुमार लोढा ने जिले के पुलिस महकमे की पहली क्राइम मीटिंग में थानों कार्यप्रणाली को लेकर सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए थे। जिसका असर सभी थाना क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। आलोट, ताल, जावरा ,नामली ,बड़ावदा, सैलाना, रावटी, स्टेशन रोड थाना और माणक चौक थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग- अलग कार्रवाई में 73 लीटर कच्ची शराब,166 क्वार्टर देसी शराब तीन पेटी बियर जप्त की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 16500 रुपए मूल्य की अवैध शराब जप्त कर 1 दर्जन से अधिक आरोपियों को पकड़ा है।

दरअसल नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने

जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की क्राइम मीटिंग में निर्देश दिए थे कि हेड कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारी सभी अपने कार्यों की डायरी मेंटेन करेंगे। जिसमें वह प्रतिदिन अपने कार्यों की प्रगति दर्ज करेंगे।वहीं,सभी थाना क्षेत्रों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा भी पुलिस अधीक्षक करेंगे। इसके बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय दिखाई दी है और अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की है। हालांकि अवैध शराब को लेकर कोई बड़ी कार्यवाही किसी भी थाना क्षेत्र में देखने को नहीं मिली है।( Dainik Bhaskar se Sabaar)

Trending