आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने गौ – अभ्यारण सालरिया का किया भ्रमण , गायों का पूजन कर पौधारोपण किया , गौ अभ्यारण की अच्छी व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को गो-अभयारण्य सालरिया पहुंचकर अभ्यारण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के राष्ट्रीय संयोजक गोपालाचार्य स्वामी गोपालानन्द सरस्वती व गोअभ्यारण्य में ग्वाल सन्त महादेवानंद जी, सावरदास जी के साथ गो -अभ्यारण्य में गायों के लिए बने 24 गौष्ठो में पहुंचकर व्यवस्था देखी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गायों का विधि-विधान से पूजन किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर ने अभयारण्य परिसर में बरगद का पौधा लगाया। कलेक्टर ने अभ्यारण्य की खुली जिप्सी में सवार होकर श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी गोपालानन्द जी सरस्वती एवं अन्य सन्तों के साथ अभ्यारण्य में चल रही तार फेन्सिंग का अवलोकन किया । विदित हो की मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुसनेर तहसील की ननोर, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की लगभग 1100 एकड़ अर्थात 3000 बीघा भूमि जिसमें एशिया का प्रथम गो अभ्यारण्य स्थापित है, जो 01 जनवरी 2023 से विश्व के प्रथम गो-सेवा केन्द्र श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के संरक्षक गोऋषि परम् श्रद्वेय स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। अभ्यारण्य की सुरक्षा बाड़ हेतु लगभग 14 KM से अधिक दूरी पर गेलोनाइज की 10 फिट की एंगल पर टाटा कम्पनी 8 फिट ऊँचाई की नोटेड जाली से तार फेन्सिंग की जा रहीं है । अभ्यारण्य अवलोकन के बाद कामधेनु गो अभ्यारण्य में विराजित पूज्य सन्तों ने श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी गोपालानन्द जी सरस्वती के साथ जिला कलेक्टर का समृद्धि गोमाता की छवि एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा द्वारा प्रेरित वेदलक्षणा गो उत्पाद फाउडेंशन द्वारा निर्मित पंचगव्य सामग्री देकर सम्मान किया । कलेक्टर ने कामधेनु गो अभ्यारण्य की सुन्दर व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर की, साथ ही जिला कलेक्टर ने अभ्यारण्य को सुरम्य करने हेतु अमृत सरोवर योजना के तहत एनीकट, तालाब एवं कूप निर्माण का भरोसा दिलाया । साथ ही संचालन समिति के सदस्य लाल सिंह ने अभ्यारण्य की विकट पेयजल समस्या के समाधान हेतु कुंडालिया पाईप लाइन से जोड़ने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुसनेर किरण बरवडे, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. उमेश जेन, सुसनेर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुम्भकार एवं सुसनेर क्षेत्र के राजस्व अधिकारी साथ रहे। साथ ही श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के पूज्य सन्त महादेवानंद जी, सावरदास जी, हेमराज दास जी, शिवराज शर्मा, पूनम सिंह, सदस्य लालसिंह, कालू सिंह जी , नाथूसिंह , किशन भूतपूर्व सैनिक व अभ्यारण्य की व्यवस्था देख रहें कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Trending