झाबुआ

‘‘शिव संदेश जीवन परिवर्तन रथ यात्रा’’ का 14 फरवरी को शिव स्मृति भवन गोपालपुरा पर होगा आगमन, हरी झंडी दिखाकर झाबुआ के लिए किया जाएगा रवाना…….

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट।
झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईशवरीय विवविद्यालय माउंटआबू से ‘‘सशक्त भारत से स्वर्णिम युग की ओर बढ़ते कदम’’ थीम को लेकर पिछले एक वर्ष से पूरे देश में भ्रमण कर रहीं ‘‘शिव संदेश जीवन परिवर्तन रथ यात्रा’’ का 14 फरवरी, शुक्रवार को गुजरात की ओर से भ्रमण करते हुए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था गोपालपुरा (शिव स्मृति भवन) पर आगमन हो रहा है।
जानकारी देते हुए गोपालपुरा संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि 14 फरवरी, शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे यह यात्रा को झाबुआ में प्रवेश हेतु गोपालपुरा संस्था पर हरी झंडी दिखाकर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया, जिला मत्स्य विभाग के संचालक श्री भाटी, संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी, जिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, गायत्री परिवार नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी, कृषि विभाग झाबुआ के उप-संचालक डॉ. जीएस त्रिवेदी, जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी चिकित्सक डॉ. नीतिन गर्ग आदि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यह है यात्रा में मुख्य
यह रथ यात्रा झाबुआ सहित संपूर्ण जिले में 21 फरवरी तक भ्रमण कर बेटी, बचाओ, बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण का संदे देने के साथ विव नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रर्दानी, मेडिटेन (राजयोग) के माध्यम से मन को सकारात्मक बनाने एवं स्थिर रखने, ग्रामीण विकास प्रर्दानी, समाज विकास प्रर्दशनी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। यात्रा में वाहन के आगे शिवलिंग की प्रतिमा भी र्दान का केंद्र है।।

फोटो 012 -ः शिव संदेश जीवन परिवर्तन रथ यात्रा का 14 फरवरी को होगा गोपालपुरा संस्था पर आगमन |

Trending