झाबुआ

स्थानिय शासकीय कन्या उमावि झाबुआ को पीएम श्री विद्यालय घोषित होने पर पीएम श्री उन्मुखीकरण एवं जनभागीदारी का आयोजन किया गया

Published

on

विद्यालय में पीएम श्री उन्मुखीकरण एवं जनभागीदारी़ कार्यक्रम का आयोजन 01 अगस्त से 05 अगस्त तक किया गया


स्थानिय शासकीय कन्या उमावि झाबुआ का चयन भारत सरकार की पीएम श्री विद्यालय योजना अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय के रूप में किया गया हैं । अब विद्यालय पीएम श्री विद्यालय के रूप में जाना जाएगा । विद्यालय में पीएम श्री उन्मुखीकरण एवं जनभागीदारी़ कार्यक्रम का आयोजन 01 अगस्त से 05 अगस्त तक किया गया । उन्मुखीकरण एवं जनभागीदारी कार्यक्रम में प्रत्येक दिवस अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर हर्षोल्लासपूर्वक से इस कार्यक्रम को खुशीपूर्वक मनाया गया । उन्मुखीकरण एवं जनभागीदारी कार्यक्रम के प्रथम दिवस रंगोली प्रतियोगिता एवं द्वितीय दिवस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तृतीय दिवस विद्यार्थियों की रैली का आयोजन किया गया जिसमें संस्था 844 छात्राओं ने सहभागिता की। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं जिला शिक्षा विभाग झाबुआ के एडीपीसी श्री जी.पी ओझा, प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे । रैली का शुभारंभ अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया । रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः विद्यालय पर समाप्त हुइ । इस रैली में शाला का छात्रा-बैण्ड भी शामिल था । चतुर्थ दिवस विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका झाबुआ के वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद श्री विजय चैहान उपस्थित थे । उन्मुखीकरण एवं जनभागीदारी कार्यक्रम के पंचम दिवस पीएम श्री विद्यालय योजना के संबंध में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों हेतु उन्मुखिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी द्वारा योजना के संबंध में जानकारी प्रदान कि गई एवं प्रथम व द्वितीय दिवस आयोजित प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेताओं का पुरूस्कार वितरण किया गया । रंगोली में प्रथम-कु.जिज्ञासा राकेश पूरोहित, ऐश्वर्या भूरसिंह डामोर, प्रियंका सूरेश देवड़ा तथा चित्रकला(6 से 8) प्रथम- कु. परिधि भंवरसिंह वसुनिया चित्रकला(9 से 12) प्रथम कु. कल्याणी महेन्द्र पंवार, कु.प्रिया कैलाश सतोगिया, कु.लसिका दिनेश मोदी रहे । विद्यालय के पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयन होने पर जनजातीय कार्यविभाग झाबुआ के सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभकामनाऐं दी गई।

Trending