जप्त शुदा वाहन के मालिक के विरूद्ध मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी आशा परमार के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ झाबुआ, मेघनगर, थांदला, काकनवानी, पारा, राणापुर क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण किया गया। जांच में अधिकांश वाहनों में रॉयल्टी पारपत्र के माध्यम से खनिज परिवहन होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान मोजीपाडा झाबुआ में डंपर क्रमांक GJ20X4438 में रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में रखा गया। जप्त शुदा वाहन के मालिक के विरूद्ध मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।