झाबुआ

मॉ का दुध अमृत समान

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडडा मे मार्गदर्शन में विश्व टीकाकरण सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त के मध्य में चलाया जा रहा है

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडडा मे मार्गदर्शन में विश्व टीकाकरण सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त के मध्य में चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत मूल रूप से स्तनपान को बढ़ावा दिया जाकर हर जन्मे बच्चे का सर्वोत्तम आहार मां का स्तनपान के साथ उचित पोषण के साथ स्वस्थ शरीर का निर्माण तथा स्तनपान से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए जाने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। अभियान के दौरान प्रसूती संस्थाओं पर शीघ्र स्तनपान प्रारंभ किए जाने पर प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं तथा साथ ही इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रत्येक प्रसूता अपने बच्चे को जन्म के 1 घंटे के भीतर ही स्तनपान कराएं तथा बच्चे को स्तनपान कराने की सही स्थिति तथा छह माह तक केवल स्तनपान फिर ऊपरी आहार तथा 2 वर्ष तक आयु होने तक ऑन डिमांड ब्रेस्टफीडिंग किए जाने हेतु सलाह दी जा रही है। मां का स्तनपान बच्चे के लिए अमृत समान होता है, इस बात का संदेश प्रत्येक माता और जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही दस्तक अभियान के घर-घर आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा घर-घर जाकर धात्री माताओं को स्तनपान का महत्व समझाया जा रहा है

Trending