RATLAM

रतलाम पुलिस का मैराथन आयोजन:कलेक्टर और एसपी ने दिखाई मैराथन दौड़ को हरी झंडी , 60 वर्षीय मैराथन धावकों का रहा जलवा

Published

on

रतलाम पुलिस का मैराथन आयोजन:कलेक्टर और एसपी ने दिखाई मैराथन दौड़ को हरी झंडी , 60 वर्षीय मैराथन धावकों का रहा जलवा

रतलाम~~महिला अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए आज रतलाम पुलिस द्वारा ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया गया। खास बात यह रही कि इस मैराथन में हर आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 60 साल की उम्र के भाव कौन है किसी का ध्यान आकर्षित किया। इस आयु वर्ग में प्रथम स्थान दयाकिशन जी पिता सुलतान सिंह , द्वितीय स्थान हृदय कुमार जी पिता पन्नालाल सांखला, एवं तृतीय स्थान भरत सिंह जी पिता बलवंत सिंह चौधरी ने प्राप्त किया।

दरअसल महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 01 से 15 अगस्त तक बालिकाओं,महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेष कर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” के द्वितीय चरण का संचालन किया जा रहा है।रतलाम में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अभियान के अंतर्गत लोगो को ना केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, स्कूल,कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रतलाम में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें महिला वर्ग में रेखाबाई पिता कन्हैया लाल जी शर्मा प्रथम स्थान पर रही। 51-60 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान राजेश जी पिता रामचंद्र जी चंदवानी एवं द्वितीय स्थान हरीश जी पिता मूलचंद जी छजनानी ने प्राप्त किया। 41-50 वर्ष आयु पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान महेश कुमार पिता शांतिलाल जी शर्मा, द्वितीय स्थान देवेंद्र पिता कैलाश जी वाघेला एवं अशोक पिता सिलोक जी मरावी, तृतीय स्थान राधु जी किराड़ एवं प्रह्लाद जी बैरागी ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान डा सुनिताजी जैन, द्वितीय स्थान ममता जी सांखला ने प्राप्त किया। 31-40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्रताप सिंह जी चौहान, द्वितीय स्थान रविराज कटारिया एवं विजय चौधरी, तृतीय स्थान प्रकाश कटारा ने प्राप्त किया। 21-30 वर्ष आयु पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान तरुण सिंह पंवार, द्वितीय स्थान प्रखर शर्मा, तृतीय स्थान उत्कृष्ठ राठौर ने प्राप्त किया।21-30 वर्ष आयु महिला वर्ग में प्रथम स्थान ऋतु गोयल, द्वितीय स्थान अलीशा पंड्या, तृतीय स्थान खुशी पंड्या ने प्राप्त किया। 14-18 वर्ष आयु पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान विनायक राव, द्वितीय स्थान राहुल डिंडोर, तृतीय स्थान योगेंद्र सिंह भाटी ने प्राप्त किया। 14-18 वर्ष आयु बालिका वर्ग में प्रथम स्थान स्नेहा शर्मा, द्वितीय स्थान स्वीटी जोशी, तृतीय स्थान काजल ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को 15 अगस्त को पुरुस्कृत किया जाएगा।(दैनिक भास्कर से सादर साभार )

Trending