झाबुआ

कलेक्टर  की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित 

Published

on

सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार प्रातः 11.30 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार प्रातः 11.30 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को विशेष फोकस करते हुए जल्द से जल्द निराकृत किया जाए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर में साफ सफाई के भी निर्देश दिए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को नोटिस जारी के निर्देश दिए । मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग से प्राप्त पत्रों
आयुक्त उप सचिव कार्मिक मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 9 “मेरी माटी मेरा देश” एवं तिरंगा अभियान के संबंध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली गई है । कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा इस संबंध में कहा गाया कि 09 अगस्त 2023 को सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर अथवा अन्य उपयुक्त स्थल पर स्मारक की स्थापना की जावेगी। वसुधा वंदन – प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय अमृत वाटिका विकसित किए जाने हेतु अमृत सरोवर एवं अन्य तालाबों/चेकडैम, शासकीय परिसरों एवं सामुदायिक भूमि पर स्वदेशी प्रजातियों के पौधे का रोपण किया जाएगा । पंच प्रण शपथ – कार्यक्रम स्थलों पर ग्रामीणजन द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर अमृत काल के पंच प्रण की शपथ ली जावेगी। शपथ की सेल्फी ली जाकर भारत सरकार की वेबसाईट https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर अपलोड की जावेगी।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा राशन वितरण, पीएम किसान एवं सीएम किसान, खरीफ गिरदावरी मुख्यमंत्री नगरीय आवासीय भू-अधिकार योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2022-23 विभागीय छात्रावास एवं उमावि संस्थाओं में मरम्मत एवं अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। 18 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक चलाए जा रहे । निमोनिया, डायरिया, एनीमिया के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को हितग्राहियों के आधार ई केवाईसी करने के निर्देश दिए।
                      इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, श्री अनिल राठौर एवं श्री मुकेश परमार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Trending