झाबुआ

स्कूल में वार्षिकोत्सव- विद्यार्थियों की प्रतिभाआें को निखारने का काम करता है :- मनोहरलाल भंडारी

Published

on

झाबुआ से दौलत गाैलानी की रिपोर्ट।…….
आदर्श विद्या मंदिर विद्यार्थियों में आर्दश और संस्कार की भावना को स्थापित कर रहा -ः यशवंत भंडारी
वार्षिकोत्सव में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए पुरस्का
झाबुआ। शहर के सिद्धेवर कॉलोनी स्थित आर्दश विद्या मंदिर में बीते दिनों वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत संस्था में खेलकूद गतिविधियां, रांगोली, मेहंदी, चित्रकला, सलाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फेंसी ड्रेस आदि का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे सभी छात्र-छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 14 फरवरी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से स्कूल परिसर में रखा गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की प्रबंधन समिति के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल भंडारी एवं यशवंत भंडारी उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था संचालक सुरेचन्द्र जैन एवं श्रीमती जैन ने की। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन संस्था की प्रधान अध्यापिका श्रीमती उर्मिला चौहान एवं एकता गोहिल ने दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था की शिक्षिकाओं में श्रीमती संगीता हरवाल, दीया राठौर, निशा चौहान, स्नेहलता द्विवेदी, कु. सिद्धी बैरागी, विंका बैरागी, टीशा ठाकुर, श्रद्धा नायक, सुनिता डावर, प्रीतीबाला आदि ने किया।
वार्षिकोत्सव से विद्यार्थियों की प्रतिभाएं निखरती है
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजेसवी मनोहरलाल भंडारी ने कहा कि स्कूल में वार्षिकोत्सव वह अवसर होता है, जब विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की थकान से दूर होकर कुछ समय मनोरंजन और आनंद के लिए निकालकर विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं को निखारते है। आगे चलकर इन्हीं प्रतिभाआें की बदौलत वह संस्था, समाज एवं परिवार का नाम रोन करते है। वरिष्ठ समाजसेवी यावंत भंडारी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आर्दा विद्या मंदिर के बच्चे अपनी स्कूल के नाम के अनुसार ही आर्दा और संस्कारी होने के साथ यहां समानतापूर्वक विद्या अध्ययन कार्य कर संस्था का नाम गौरवान्वित कर रहे है।
121 बच्चों को किया पुरस्कृत
उद्बबाेधन बाद अतिथियो द्वारा वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विजेता रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रास्ति-पत्र के साथ स्टेनरी सामग्रीयां प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मनोहरलाल भंडारी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता बच्चों का मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया। कुल 121 बच्चों को पुरस्कार वितरण हुआ। साथ ही वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग देने वाली सभी शिक्षिकाओं को इस दौरान उपहार देकर उनका हौसला अफजाई किया गया।
संस्था संचालक का किया स्वागत
इस दिन संस्था संचालक सुरेचन्द्र जैन एवं श्रीमती जैन की वैवाहिक वर्षगांठ होने पर उनका भी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। समारोह का संचालन संस्था की िक्षिका नेहा भूरिया ने किया एवं अंत में आभार प्रधान अध्यापिका श्रीमती उर्मिला चौहान ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।
फोटो 007 :- सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि।
फोटो 008 :- विजेता विद्यार्थियों के साथ अतिथि एवं स्कूल परिवार।

फोटो 007 :- सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि |

फोटो 008 :- विजेता विद्यार्थियों के साथ अतिथि एवं स्कूल परिवार |

Trending