झाबुआ

कलेक्टर की अध्यक्षता में मिशन महिमा की समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में मिशन महिमा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रत्येक माह की पहली टीएल बैठक के बाद मिशन महिमा की समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने सभी विभागों को एवं गैर सरकारी संस्था को निर्देश दिए है कि वे अपने विभाग से क्षमता निर्माण प्रशिक्षण की तारीखें तय कर लें, विभागों की मास्टर ट्रेनर्स के लिए एवं सभी विभागों और गैर सरकारी संगठनों के फ्रंट लाइन वर्करों को प्रत्येक ब्लॉक के लिए तय की गई तारीखों पर प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए है। मिशन महिमा कार्यक्रम के तहत 40 ग्राम पंचायत का एक मॉडल बनाया जा रहा है जो मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर जरुरत की चीज़ो पर ध्यान दे रहे है। और साथी साथ ग्राम पंचायत जैसी मंच पर महिला एवं बच्चो की भागीदारिता भी बढ़ाने का काम कर रही है। सभी जनपद पंचायतों की सीईओ को आदेश दिया गया है, कि वे उनके साथ साझा की गई ग्राम पंचायत सूची के तहत एक स्कूल का चयन करें और मासिक धर्म को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से प्रबंधित करने के लिए स्कूलों में आवश्यक बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करें। पीएचई विभाग को विभागों के साथ साझा की गई सूची से स्कूल में पानी की उपलब्धता पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। अगली बैठक 4 सितम्बर को होगी जिसमें सभी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को बैठक में तय किये गये कार्य योजना की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। बैठक में संबंधित विभाग जो मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन (एमएचएम) सेल का हिस्सा हैं, उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, छह ब्लॉक के जनपद पंचायत के सीईओ, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जान अभियान परिषद्, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी के प्रतिनिधि के साथ-साथ गैर सरकारी संस्था जैसे आनइनहीबीटेड एवं एडुकेट गर्ल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Trending