RATLAM

जन संपर्क के समाचार~~शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध~~ई-कोर्ट अवधारणा अन्तर्गत आनलाईन प्रशिक्षण आयोजित~~ज़िला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Published

on

 

शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध

रतलाम 07 अगस्त 2023/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए आयोग के निर्देशानुसार केन्द्र तथा राज्य शासन के उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नगरीय निकायों, शासकीय तथा अर्द्धशासकीय विभागों में सेवारत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाशों को प्रतिबंधित किया गया है। समस्त अधिकारी, कर्मचारी अत्यावश्यक होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से स्वीकृति उपरांत ही अवकाश पर जा सकेंगे।

रूट परमिट हेतु आवेदन करें

रतलाम 07 अगस्त 2023/ रतलाम नगर निगम सीमा के अन्तर्गत रुट परमिट जारी किए जाने हेतु टाटा मैजिक यात्री वाहन के स्वामियों से नवीन परमिट आवेदन आमंत्रित किए जाना है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मैजिक यात्री वाहन के स्वामी शहर मार्ग क्रमांक 1 दिलीप नगर से रेलवे स्टेशन, मार्ग क्रमांक 2 दिलीप नगर से बस स्टैण्ड, फव्वारा चौक, कोर्ट चौराहा, जिला चिकित्सालय, सैलाना बस स्टैण्ड, मार्ग क्रमांक 3 दिलीप नगर से शहर सराय, आबकारी चौराहा, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, डालु मोदी बाजार, चौमुखीपुल, मार्ग क्रमांक 4 दिलीप नगर से बाजना बस स्टैण्ड, चौमुखी पुल, पर रुट परमिट प्राप्त करना चाहते हैं वे अपना आवेदन आनलाईन के माध्यम से हार्ड कापी सहित कार्यालय के कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। तदुपरांत गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार परमिट जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

ई-कोर्ट अवधारणा अन्तर्गत आनलाईन प्रशिक्षण आयोजित

रतलाम 07 अगस्त 2023/ ई-कोर्ट अवधारणा अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में चिन्हित न्यायालयीन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को जूनियर सिस्टम एनालिस्ट श्री वरुणकान्त मिश्रा द्वारा आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने बताया कि ई-कोर्ट सेवा के प्रारम्भ होने से ग्रामीणों को विभिन्न सेवा संबंधी प्रारम्भिक जानकारी ग्राम पंचायत से ही प्राप्त हो जाया करेगी। साथ ही ग्रामीणों हेतु ई-कोर्ट एप् का भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा ताकि वे इस सेवा का उपयोग सुगमतापूर्वक कर सके।

जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी का गठन

रतलाम 07 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों यथा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन आदि को सुगम बनाने के लिए जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिव, समस्त विधानसभा निर्वाचन के रिटर्निंग आफिसर, निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित नोडल अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के प्रतिनिधि सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

ज़िला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 07 अगस्त 2023/ ज़िला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र ज़िला रतलाम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भरतदास बैरागी, श्री बलवंत भाटी, ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, श्री मनोज मेहता,  श्री राजेंद्र पाटीदार, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, जनअभियान परिषद के ज़िला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, नेहरू युवा केंद्र के ज़िला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्री वास्तव, आशा दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, माता व बहने उपस्थित थे।

Trending