अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित , जिले में 8 अगस्त को समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान संचालित होगा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो


अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने विभिन्न विभागों की लंबित समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की प्रकरण वार समीक्षा की उन्होंने निर्देश दिए कि 8 अगस्त 2023 मंगलवार को जिले में समस्त विभाग प्रमुख लंबित सीएम हेल्पलाइन एवं जन सुनवाई के प्रकरणों का निराकरण संबंधित आवश्यक कार्रवाई करेंगे। जिले में स्कूल लिए विशेष टीएल, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण निराकरण हेतु विशेष अभियान संचालित करते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना द्वितीय चरण के तहत पंजीयन संबंधित प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश   दिए कि जिले में खाद्यान्न वितरण का औचक निरीक्षण करते हुए मैदानी स्थिति पर नजर रखी जाए। किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश  दिए कि जिन राशन संचालकों पर वसूली की कार्रवाई लंबित है वसूला जाए अन्यथा पीआरसी की कार्रवाई सुनिष्चित हो। उन्होंने निर्देश  दिए कि जिले में संचालित होस्टलों, छात्रावासों का औचक निरीक्षण करते हुए मूलभूत व्यवस्थाओं सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने की कार्रवाई सुनिष्चित हो। होस्टल पालक अधिकारी निरीक्षण के साथ व्यवस्थाओं के आवश्यक कार्रवाई सुनिष्चित कराते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश   दिए मैदानी स्तर पर योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चैहान , एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending