झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेखा राठौड़ द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई में कुल 68 आवेदन आए ।
झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए गए। प्रार्थी धुमा पिता राजसिंह मकवाना निवासी ग्राम सदला जिला झाबुआ ने यूनियन बैंक से 5 लाख के सी.सी.लोन का आवेदन किया था, पंरतु 3,28,000 रुपए ही स्वीकृत हुए। प्रार्थी से दलाल प्रकाश पिता हुमजी निवासी ग्राम लुहारिया ने 23000 रुपए एवं बैंक मेनेजर अरविन्द कुमार ने 22000 रुपए रिशवत के रूप में लिए। अतः प्रार्थी ने 45000 रुपए वापस दिलवाने के लिए एवं बैंक प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी कमलेश पिता हुडजी मैडा निवासी ग्राम गुजरपाडा तहसील मेघनगर ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी के पिता हुडजी पी.डब्लयु.डी. विभाग के अंतर्गत रोड निर्माण पर कार्यरत थे। जिनका स्वर्गवास 27 मार्च हो चुका है, पिता के अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नही होने से परिवार पर आर्थिक संकट आ रहा है, अतः प्रार्थी को पिता के स्थान पर नियुक्ति दिए जाने के सम्बन्ध में आवेदन दिया गया। प्रार्थिया सानीबाई पति रालू मैडा निवासी रुपखेडा तहसील रामा के द्वारा बताया गया की प्रार्थिया 2010 से प्राथमिक शाला आमलीपाडा वानियामुनकी में मध्यान्ह भोजन बना रही है, लेकिन 1 वर्ष से समूह की सचिव संगीता पति अमरसिंह मैडा निवासी रुपाखेडा ने प्रार्थिया को रसोयन के पद से हटाकर सचिव संगीता रसोयन का कार्य कर रही है, जिससे प्रार्थिया को वेतन नहीं मिल रहा है एवं घर के आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है, अतः प्रार्थिया ने मामले की जाँच कर न्याय दिलाने को कहा। प्रार्थी तुलसीदास पिता शभुदास बैरागी निवासी ग्राम बड़ी देहण्डी 2017 से शासकीय हाई स्कूल करडावद में अतिथि शिक्षक वर्ग 2 के पद पर कार्यरत थे, किन्तु 2022 में परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा प्रार्थी पर झुठा प्रकरण दर्ज किया गया,आरोप सिद्ध नहीं हुवा परन्तु प्रार्थी को आरोप के कारण शिक्षक के पद से हटा दिया गया, अतः प्रार्थी को अतिथि शिक्षक पद पर सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत पीठडी के ग्रामवासियों द्वारा रोजगार सहायक के सचिव पद (प्रभार) पर रहते हुए किये गए भ्रष्टाचार की जाँच कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 68 आवेदन आए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सम्बंधित अधिकारियो को प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार एवं सभी अधिकारी उपस्थित थे ।