झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा कक्षा 12 वी में एमपी बोर्ड के टॉपर 96 विद्यार्थियों को नि : शुल्क स्कूटी वितरित किए जाने के सम्बन्ध में बैठक ली गई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जिला स्तर पर नि: शुल्क ई- स्कूटी, आईसीईएस योजना अंतर्गत स्कूटी वितरित किए जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि कक्षा 12 वी में एमपी बोर्ड के टॉपर 96 विद्यार्थियों को नि: शुल्क स्कूटी, ई- स्कूटी, आईसीईएस योजना अंतर्गत 23 अगस्त को स्कूटी प्रदान किया जाना है। 2 अगस्त से 4 अगस्त तक आईटीआई झाबुआ के द्वारा आरटीओ तथा यातायात विभाग के सहयोग से 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसके बाद 52 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जा चुके है एवं शेष बचे विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन कराए जा रहे है, 23 अगस्त को समारोह कार्यक्रम आयोजित कर स्कूटी का वितरण किया जाएगा। स्कूटी वितरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री रूपसिंह बामनिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, अन्य अधिकारीगण एवं स्कूटी डीलर्स उपस्थित रहे ।

Trending